Amit ShahBastarchhattisharhBjpBreaking NewsCMO ChhattisgarhCrpfDistrict BijapurEducationIPSJournalistNarendra ModiNaxaliteNew DelhiPMOPoliceअधिकारीकरियरछत्तीसगढ़देशबीजापुरबीजापुर छत्तीसगढ़राज्यविष्णु देव सायशिक्षास्वस्थहत्या

51 माओवादी मुख्यधारा में लौटे

“पूना मारगेम: पुनर्वास से पुनर्जीवन” नीति से शांति का नया अध्याय

बीजापुर (हिन्दसत)। राज्य शासन की “पूना मारगेम: पुनर्वास से पुनर्जीवन” नीति के तहत बीजापुर जिले में आज 51 माओवादी (9 महिला, 42 पुरुष) ने आत्मसमर्पण किया। इन पर कुल ₹66 लाख का इनाम घोषित था।

मुख्यधारा में शामिल हुए माओवादियों में पीएलजीए बटालियन, एरिया कमेटी और जनताना सरकार संगठन के सदस्य शामिल हैं। शासन की नीति से वर्ष 2025 में अब तक 461 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

एसपी डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि “पुनर्वास नीति माओवादियों को आकर्षित कर रही है, वे लोकतांत्रिक जीवन अपनाने की ओर अग्रसर हैं।”

छत्तीसगढ़ सरकार प्रत्येक आत्मसमर्पण करने वाले को ₹50,000 की पुनर्वास राशि देगी। डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ, केरिपु और कोबरा टीमों ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। “पूना मारगेम: पुनर्वास से पुनर्जीवन” नीति से शांति के नए अध्याय की शुरूआत हुई है। जो संवाद, पुनर्वास और विकास का मार्ग के स्थायी शांति का मार्ग को प्रशस्त करती है।

Related Articles

Back to top button