Amit ShahBastarchhattisharhBreaking NewsChhattisgarh CultureCMO ChhattisgarhCrpfDistrict BijapurJournalistNaxalitePolicePressअधिकारीपत्रकारबस्तरबीजापुरबीजापुर छत्तीसगढ़

गोटुमपल्ली के जंगल में माओवादियों का 15 फीट ऊँचा स्मारक ध्वस्त

डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई

ग्रामीणों पर दबाव डालकर बनाया गया था स्मारक, सुरक्षा बलों ने अभियान चलाकर किया नष्ट

बीजापुर (हिन्दसत)। जिले के थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोटुमपल्ली के सघन जंगलों में माओवादियों द्वारा निर्मित एक लगभग 15 फीट ऊँचा स्मारक सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया। यह संयुक्त कार्रवाई डीआरजी, थाना तर्रेम, केरिपु-153 एवं केरिपु-168 बटालियन की टीम द्वारा बुधवार 29 अक्टूबर को की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह स्मारक माओवादियों ने अपने मारे गए सदस्यों की याद में ग्रामीणों पर दबाव डालकर तैयार कराया था। इस स्मारक का उपयोग वे ग्रामीणों में भय का वातावरण बनाए रखने और अपने संगठन के प्रचार-प्रसार के लिए कर रहे थे।

संयुक्त बलों ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच सतर्कता और साहस के साथ अभियान को अंजाम दिया। सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर स्मारक को ध्वस्त किया और क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से माओवादियों के मनोबल पर असर पड़ा है, वहीं ग्रामीणों में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि माओवादियों के विरुद्ध ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई निर्बाध रूप से की जाती रहेगी।

Related Articles

Back to top button