पुजारी कांकेर जंगल से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, नक्सलियों की साजिश नाकाम
बीजापुर में सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान सफल
बीजीएल लांचर, शैल और कारतूस का जखीरा घने जंगल में छिपाया था नक्सलियों ने

बीजापुर (हिन्दसत)। जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुजारिकांकेर के उत्तर-पश्चिम दिशा में लगभग तीन किलोमीटर अंदर जंगल में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों का छिपाया हुआ हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। इस कार्रवाई से नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) परिचालन रेंज बीजापुर और 196वीं बटालियन की टीम ने कमांडेंट कुमार मनीष के निर्देशन में शुक्रवार सुबह एरिया डॉमिनेशन के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

समवाय अधिकारी रमेश नाईक और सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में जी/196वीं बटालियन एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम जब पुजारिकांकेर के जंगलों में सर्च कर रही थी, तब जवानों को एक स्थान पर मिट्टी ताज़ा दिखाई दी। शक के आधार पर सावधानीपूर्वक खुदाई की गई, जिसमें हरे रंग के तिरपाल में लिपटा नक्सलियों का छिपाया हुआ सामग्री बरामद हुआ।
बरामद सामग्री में –
- बीजीएल लांचर – 01
- बीजीएल शैल – 09
- प्राथमिक कारतूस – 08
- कोबरा पैटर्न पाउच – 01 शामिल है।
सर्च के बाद आसपास के क्षेत्र की तलाशी ली गई, लेकिन कोई अन्य सामग्री नहीं मिली। इसके बाद टीम सुरक्षित रूप से शिविर लौट आई। बरामद सामान को थाना उसूर में एफआईआर दर्ज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

सुरक्षा बलों के लगातार सर्च ऑपरेशन और नए कैंप खुलने से नक्सली बौखलाहट की स्थिति में हैं। वहीं, कई नक्सली शासन की “पूना मारगेम-पुनर्वास से पुनर्जीवन” योजना के तहत मुख्यधारा में लौटने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।



