BastarchhattisharhBreaking NewsCMO ChhattisgarhCrpfDistrict BijapurGovernment EmployerHome MinisterJournalistNaxalitePoliceRaipurअधिकारीछत्तीसगढ़देशपत्रकारबीजापुरबीजापुर छत्तीसगढ़भाजपाराजनीतीराज्यविजय शर्मा

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर में नक्सल उन्मूलन और विकास कार्यों की समीक्षा

सुरक्षा कैम्पों से बढ़ा जनविश्वास

बीजापुर (हिन्दसत)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान आज इन्द्रावती सभाकक्ष में नक्सल उन्मूलन और अंदरूनी क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा कैम्पों की उपलब्धियों, प्रशासनिक पहुंच में आई वृद्धि और सामाजिक बदलावों पर संतोष जताया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि पिछले दो वर्षों में नक्सली गतिविधियों में कमी आई है। पुनर्वासन कर मुख्यधारा में लौटने वाले युवाओं की संख्या बढ़ी है, वहीं गिरफ्तारियाँ, आईईडी बरामदगी और हथियारों की जब्ती में भी उल्लेखनीय सफलता मिली है। सुरक्षा कैम्पों की स्थापना से दूरस्थ गांवों तक शासन-प्रशासन की पहुंच मजबूत हुई है और लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।

कलेक्टर संबित मिश्रा ने जानकारी दी कि सुरक्षा कैम्पों की स्थापना के बाद 166 गांव “नियद नेल्ला नार योजना” में शामिल किए गए हैं। इन गांवों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पेयजल और संचार सुविधाओं को तेजी से पहुंचाया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने भैरमगढ़ ब्लॉक के नदी पार बसे सात गांवों में आयोजित मेगा हेल्थ कैंप की सराहना की और इन्द्रावती किनारे बसे पंचायतों में मोटर बोट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में आशा और मितानिन कार्यकर्ताओं की नियुक्ति शीघ्र सुनिश्चित की जाए।

वनाधिकार पत्र वितरण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नियद नेल्ला नार योजना के अंतर्गत चिन्हांकित सभी गांवों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर पात्र हितग्राहियों को जल्द से जल्द अधिकार पत्र प्रदान किए जाएं।

श्री शर्मा ने महिला स्व-सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए महुआ, टोरा, इमली और चिरौंजी जैसी स्थानीय वनोपजों के वैज्ञानिक संग्रहण, प्रसंस्करण और वैल्यू एडिशन आधारित आय-वृद्धि मॉडल लागू करने पर जोर दिया।

समीक्षा बैठक में बस्तर संभाग आयुक्त डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, डीएफओ रंगानाथन रामाकृष्णन वाय., जिला पंचायत सीईओ नम्रता चौबे और इन्द्रावती टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक संदीप बलगा सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button