BastarchhattisharhBreaking NewsCMOCMO ChhattisgarhCongressEducationHealth chhattisgarhHealth IndiaMSFPMOPressWHO INDIAछत्तीसगढ़देशबस्तरबीजापुरराज्यस्वस्थ

बीजापुर मोतियाबिंद ऑपरेशन मामला: दीपक बैज ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया, अस्पताल प्रशासन ने खबरों को बताया भ्रामक

जिला चिकित्सालय बीजापुर ने कहा – सभी प्रक्रियाएँ चिकित्सीय मानकों के अनुरूप की गईं, मरीजों के उपचार में नहीं बरती गई कोई लापरवाही

बीजापुर (हिंदसत)। जिला चिकित्सालय बीजापुर में 24 अक्टूबर 2025 को हुए मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद कुछ मरीजों की आंखों की रोशनी कम होने की शिकायतों को लेकर मामला तूल पकड़ गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं अस्पताल प्रशासन ने इसे भ्रामक और तथ्यहीन बताया है।

दीपक बैज ने लगाया लापरवाही का आरोप

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि “बीजापुर के 9 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। यह घटना स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का नतीजा है। भाजपा सरकार में फिर से वही घटनाएं दोहराई जा रही हैं जो रमन सिंह के शासनकाल में नसबंदी और आंखफोड़वा कांड के रूप में हुई थीं।” उन्होंने मांग की कि सरकार इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे और पीड़ितों को मुआवजा प्रदान करे।

अस्पताल प्रशासन ने किया आरोपों का खंडन

वहीं दूसरी ओर, जिला चिकित्सालय बीजापुर प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया कि 24 अक्टूबर को कुल 14 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद मरीजों की पहली जांच अगले दिन और दूसरी जांच एक सप्ताह बाद की गई, जिसमें सभी मरीजों की दृष्टि सामान्य पाई गई थी।

दो सप्ताह बाद फॉलो-अप जांच के दौरान तीन मरीजों में धुंधली दृष्टि और आंखों में लालिमा की शिकायत सामने आई। जांच के बाद कुल आठ मरीजों में समस्या पाई गई, जिन्हें तत्काल Vancomycin Injection (Intravitreal) दिया गया और आगे के उपचार हेतु रायपुर रेफर किया गया। प्रशासन ने कहा कि मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराया गया है और उनके स्वास्थ्य की संपूर्ण जिम्मेदारी जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा निभाई जा रही है। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि –

मीडिया में प्रसारित भ्रामक एवं तथ्यहीन समाचार पूर्णतः निराधार हैं। सभी चिकित्सीय प्रक्रियाएँ निर्धारित मानकों के अनुरूप संपादित की गई हैं और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं की गई है।
– डॉ. बीआर पुजारी (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी)

राज्य स्तर पर इस घटना की जांच टीम गठित कर दी गई है, जो रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद विस्तृत जानकारी सार्वजनिक करेगी।

Related Articles

Back to top button