वेंटिलेटर में स्वास्थ्य विभाग, नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंत्री जायसवाल इस्तीफा दें – विक्रम मंडावी
जांच दल ने कहा : इलाज में हुई लापरवाही को छुपाने गुपचुप तरीके से मरीजों को रायपुर भेजा गया

बीजापुर(हिन्दसत)। जिले में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की आंखों की रोशनी जाने के गंभीर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी मुद्दे की जांच के लिए बीजापुर पहुंचे छह सदस्यीय दल ने तर्रेम, इलमिडी और तिम्मापुर में पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद बीजापुर विधायक निवास में आयोजित प्रेस वार्ता में दल के सदस्यों ने प्रदेश की भाजपा सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
जांच दल का नेतृत्व कर रहीं भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने कहा कि “23 अक्टूबर को मरीजों को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया, 24 को ऑपरेशन हुआ और 25 अक्टूबर को वापस भेज दिया गया। मात्र एक सप्ताह बाद मरीजों की आंखों से पानी बहना शुरू हो गया था, जो स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।”
उन्होंने बताया कि परिजनों ने बताया कि मरीजों को बीजापुर लाने की जानकारी उन्हें पहले नहीं दी गई और बाद में उन्हें रायपुर भेजे जाने की सूचना भी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में इससे पूर्व बिलासपुर के चर्चित आंख फोड़वा कांड में 50 और दंतेवाड़ा में 13 लोगों की आंखों की रोशनी जा चुकी है, और अब बीजापुर में फिर वैसा ही हादसा दोहराया गया है।
दल के सदस्य और बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि परिजनों को मरीजों की वास्तविक स्थिति की कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही शासन–प्रशासन का कोई जिम्मेदार व्यक्ति उनसे मिलने पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाया कि “इलाज में हुई लापरवाही को छुपाने गुपचुप तरीके से मरीजों को रायपुर भेजा गया। जिस कपड़े में उन्हें बीजापुर बुलाया गया था, वे आज भी उसी कपड़े में हैं। यह सरकार की असंवेदनशीलता का प्रमाण है।”
विधायक विक्रम मंडावी ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि “पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर में है। अस्पतालों में न दवाएं हैं, न डॉक्टर। न एंबुलेंस उपलब्ध हैं और न ही डीजल की व्यवस्था। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है।” जांच दल ने पीड़ितों के शीघ्र उपचार, परिजनों को समुचित जानकारी देने और उनसे मिलने तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्रेस वार्ता के दौरान नारायणपुर के पूर्व चंदन कश्यप, जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, नीना रावतिया उद्दे, मनोज अवलम, पुरुषोत्तम सल्लूर, ज्योति कुमार, राजेश जैन, पुरूषोत्तम खत्री सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।




