नेशनल हाईवे 130 स्थित केवरी मोड़ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत,जांच में जुटी लखनपुर पुलिस।


((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित केवरी मोड़ के पास राधे ढाबा के सामने बाइक सवार नियंत्रित होकर दुकान के सामने रखे कराकट से जा टकराया। बाइक सवार युवक को गला में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।इधर पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में जुटी है। 23 नवंबर दिन रविवार की शाम लगभग 3:30 बजे मिली जानकारी के मुताबिक राकेश दास पिता लाल दास उम्र 26 वर्ष ग्राम कटिंदा थाना लखनपुर निवासी जो ड्राइवरी का काम करता था,23 नवंबर दिन रविवार की दोपहर 12.30 बजे अंबिकापुर से अपने गृह ग्राम कटिंदा मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स में आने के दौरान नेशनल हाईवे 130 केवरीमोड़ के पास राधे ढाबा के सामने बाइक सवार ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया और रोड किनारे दुकान के बाहर रखे कराकट से बाइक सवार जा टकराया बाइक सवारी युवक के गला में गंभीर चोट आया घायल राकेश दास को उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित किया। इधर मृतक युवक के पिता लाल दास पिता स्वर्गीय भगत राम 46 वर्ष के द्वारा लखनपुर थाने में घटना की सूचना दी गई। लखनपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर मामले की जांच में जुटी है।






