DRG के 3 जवान शहीद, क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज

बीजापुर (हिन्दसत)। बीजापुर–दंतेवाड़ा जिले की सीमा के पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में सुबह से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधिकारियों द्वारा जारी बयान में 12 माओवादी कैडरों के ढेर होने तथा हथियारों का भारी जखीरा बरामद होने की पुष्टि की गई है।
हथियारों का भारी जखीरा बरामद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने SLR राइफलें, INSAS राइफलें, 303 राइफलें सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।

DRG के तीन जवान शहीद
ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की, लेकिन तीन वीर जवानों ने सर्वोच्च बलिदान भी दिया-
- प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी (DRG बीजापुर)
- आरक्षक दुकारू गोंडे (DRG बीजापुर)
- जवान रमेश सोड़ी (DRG बीजापुर)
दो जवान घायल, हालत स्थिर
मुठभेड़ में DRG के दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की जा चुकी है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सर्च ऑपरेशन जारी, अतिरिक्त फोर्स तैनात
बीजापुर एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र में लगातार सर्चिंग जारी है और पूरे इलाके को कॉर्डन कर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अतिरिक्त रीइन्फोर्समेंट टीमें भी मौके पर भेजी गई हैं ताकि मुठभेड़ क्षेत्र को पूरी तरह साफ किया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद विस्तृत जानकारी उपयुक्त समय पर साझा की जाएगी।



