छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने किया नवीन विधानसभा भवन का निरीक्षण….

रायपुर: संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज नवीन विधानसभा भवन का निरीक्षण कर आगामी शीतकालीन सत्र की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सदन संचालन से जुड़े सभी तकनीकी, सुरक्षा और प्रोटोकॉल संबंधी प्रबंधों की जानकारी ली।

शीतकालीन सत्र की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा

निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री कश्यप ने अधिकारियों को सभी कार्य समयबद्ध और प्रभावी रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र महत्वपूर्ण है। सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पहले से दुरुस्त होना जरूरी है। जनता से जुड़े विषयों पर गंभीरता से चर्चा हो, यही हमारी प्राथमिकता है।

शीतकालीन सत्र की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा

शीतकालीन सत्र की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा

मंत्री श्री कश्यप ने बैठक कक्ष, प्रेस गैलरी, वीआईपी लाउंज, सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की तैनाती की भी जानकारी ली। उन्होंने सत्र के दौरान उपयोग होने वाले तकनीकी उपकरणों, ऑडियो-वीडियो सिस्टम और दस्तावेज प्रबंधन की तैयारियों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर विधानसभा सचिव श्री दिनेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button