पील्लूर क्षेत्र में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, प्रेशर IED बरामद कर किया नष्ट
एरिया डॉमिनेशन और डीमाइनिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने टाली बड़ी घटना

बीजापुर (हिन्दसत)। जिले के थाना फरसेगढ़ अंतर्गत ग्राम पील्लूर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सतर्कता दिखाते हुए एक प्रेशर IED बरामद कर उसे मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई 17 दिसंबर 2025 को केरिपु 214 वाहिनी कैंप पील्लूर की टीम द्वारा एरिया डॉमिनेशन एवं डीमाइनिंग अभियान के दौरान की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माओवादियों द्वारा पील्लूर–मरवाड़ा मार्ग से लगभग 300 मीटर अंदर कच्चे रास्ते पर यह IED लगाया गया था। IED को बीयर बॉटल में प्रेशर सिस्टम के माध्यम से प्लांट किया गया था, जिससे सुरक्षाबलों और ग्रामीणों को गंभीर नुकसान पहुंचाया जा सकता था।
सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते डीमाइनिंग के दौरान विस्फोटक का पता लगाया गया। इसके बाद सीआरपीएफ 214 वाहिनी की बीडीडी टीम ने मौके पर ही IED को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया गया है।




