छत्तीसगढ
चावल चोर चौकीदार, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले……
चावल चोर चौकीदार, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले……
बालोद। जगतरा के वेयर हाउस (एफसीआई गोदाम) में चावल की चोरी कर गाड़ी में लोडिंग कर रहे चौकीदार को ग्रामीणों ने पकड़ा। इस दौरान कई कर्मचारी फरार हो गए।
जिसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। जानकारी के अनुसार 50 कट्टा चावल की चोरी करने की प्लानिंग थी। जिसमें 6 कट्टा को गाड़ी में लोड कर चुके थे। गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।
इस दौरान कुछ युवक ने गोदाम के अंदर गाड़ी जाते देखा था। जिसके बाद युवकों ने ग्रामीणों को सूचना दी। गोदाम में पहुंचे तब चौकीदार चावल की लोडिंग कर रहा था।
बालोद पुलिस के अनुसार मौके पर जब पहुंचे तो सिर्फ एक आरोपी मिला। बाकी कौन-कौन संलिप्त थे, इसकी जानकारी कोई नहीं दे पा रहा है। आरोपी चौकीदार को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है।