छत्तीसगढ

लाखों की बाईक चोरी के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार…..

सम्यक नाहटा, रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले का पदभार लेते ही रात्रि गश्त को सुदृढ़ कर गश्त दौरान घूमते पाये गये संदिग्धों से बारीकी से पूछताछ, कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं,

निर्देशों के पालन पर शुक्रवार की रात्रि गश्त दौरान साइबर सेल की टीम के हाथ ओडिशा का एक शातिर बाइक चोर हाथ आया जो हाल ही में बोलेरो चोरी के मामले में ओडिशा जेल से रिहा हुआ था। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात रात्रि गश्त दौरान साइबर सेल के आरक्षकों ने रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध देखे गए

युवक को रोककर उससे पूछताछ कर उससे पहचान पत्र की मांग किये जो अपना नाम रिंकु बाघ और मोबाइल पर पहचान पत्र, आधार कार्ड होना बताया जिसका मोबाइल साइबर स्टाफ चेक कर ही रहे थे

कि अचानक संदिग्ध युवक रेलवे ट्रैक की ओर दौड़ते भागने लगा जिसे साइबर स्टॉफ दौड़ाये, संदिग्ध युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । शानिवार की सुबह साइबर की टीम द्वारा संदेही के मोबाइल चेक किये जिसमें संदेही के रिंकू बाघ उर्फ साहिल निवासी हिमगिर सुंदरगढ़ (ओडिशा) का होना पता चला।

संदेही के संबंध में जानकारी जुटाये जाने पर ज्ञात हुआ कि रिंकु बाघ हाल ही में पुलिस चौकी कनकतुरा(ओडिशा) क्षेत्र में बोलेरो चोरी में जेल गया था। संदेही के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया।

एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर साइबर सेल की टीम संदेही रिंकू बाघ की पतासाजी के लिए हिमगीर (ओडिशा) रवाना हुई । जहां दबिश देकर संदेही रिंकू को हिरासत में लिया गया ।

प्रारंभिक पूछताछ में ही रिंकू बाघ सप्ताह में दो-तीन बार ट्रेन में बैठकर मोटरसाइकिल चोरी करने रायगढ़ आना और रायगढ़, ओडिशा से करीब 15 से 20 मोटरसाइकिलें चोरी करना बताया । तब संदेही को विस्तृत पूछताछ के लिए साइबर सेल की टीम हिरासत में ली और उसके परिजनों को सूचना देकर संदेही को रायगढ़ लाया गया।

संदेही रिंकु बाघ ने विस्तृत पूछताछ पर बेहद चौंकाने वाला खुलासा कर बताया कि वह सप्ताह में तीन से चार बार कनिका रेलवे स्टेशन, जिला सुंदरगढ़ (ओड़िशा) से लोकल ट्रेन में बैठ कर रायगढ़ आता है और रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट लेकर रायगढ़ शहर में देर रात घूम-घूम कर मोटरसाइकिल चोरी करने के लिए रेकी करता है ।

आरोपी ने इसी साल रायगढ़ के गुजराती पारा हनुमान मंदिर के पास, रामनिवास टॉकीज चौक और नया शनि मंदिर प्रांगण शहीद चौक से 3 बुलेट चोरी कर उन्हें चलाते हुए कनकतुरा-भीखमपली-पचगांव-बेलपहाड़ के रास्ते अपने गांव हिमगीर ले जाकर घर के पीछे छिपा कर रखना बताया ।

इसी प्रकार आरोपी पिछले ने तीन माह में रायगढ़ और ओडिशा से करीब 15 से 20 मोटरसाइकिल चोरी करना और उन्हें कई लोगों को बेचना और कई पुराने मोटरसाइकिल को कबाड़ी के भाव में स्थानीय कबाड़ी को बेच देना बताया ।

आरोपी से पूछताछ में मिली जानकारी पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर कोतवाली और साइबर सेल की ज्वांईट टीम बनायी गई । टीम ने आरोपी द्वारा चोरी के बाइक खरीदी करने वाले आरोपी – (1) करण गिरी उर्फ कौशल निवासी बेलपहाड़ (2) जय किशोर साह निवासी गंगानगर ब्रजराजनगर (3) अतुल हरिजन तथा कबाड़ खरीदी करने वाले आरोपी (4) मोहम्मद इम्तियाज अली निवासी बरपाली सुंदरगढ़ को हिरासत में लिया गया ।

कबाड़ी दुकान पर दबिश में कई मोटरसाइकिल के पार्ट्स रखे हुए मिले । पुलिस टीम ने आरोपी रिंकु बाघ से 01 बुलेट, 01 पल्सर, 01 एचएफ डिलक्स, 01 होण्डा ड्रीम योगा तथा आरोपी करण गिरी से 01 बुलेट, 01 टीवीएस स्पोर्टस, आरोपी जय साह से 01 बुलेट, आरोपी अतुल हरिजन से 01 एचएफ डिलक्स कुल 08 मोटर सायकल कीमती 4,50,000 रूपये बरामद किया गया ।

सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया । रायगढ़ से चोरी तीनों बुलेट पर थाना कोतवाली रायगढ़ में क्रमश: अप.क्र. 89, 149, 185/2023 धारा 379 आईपीसी का अपराध दर्ज है, जप्त तीनों बुलेट को संबंधित अपराध में शुमार किया गया तथा अन्य बरामद 05 मोटर सायकल पर पृथक से धारा 41(1+4) CrPC/379 IPC के तहत कार्यवही की गई है ।

आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाए जाने पर आरोपी रिंकू बाघ आदतन बाइक चोर, आरोपी करण गिरी उर्फ कौशल के कोल माइंस में काम करने की जय किशोर साह के कपड़ा फेरी करना और अतुल हरिजन के ड्राइवरी का काम करने की जानकारी मिली है ।

कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों को आज उपरोक्त अपराधों में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है । एसएसपी सदानंद कुमार तथा एडिशनल एसपी संजय महादेवा के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी दीपक मिश्रा के नेतृत्व व सीएसपी अभिनव उपाध्याय के सुपरविजन में मोटरसाइकिल चोरी के खुलासे में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, प्रदीप गहलोत, आरक्षक प्रशांत पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर, महेश पंडा, नवीन शुक्ला, सुरेश सिदार, प्रदीप तिवारी प्रताप बेहरा, साहिल चंद्रा, मुकेश यादव, विकास प्रधान तथा थाना कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक राकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक हेमन पात्रे और दिग्विजय वैष्णव की अहम भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपी –

(1) रिंकू बाघ उर्फ साहिल उर्फ पिता रघुनन बाग उम्र 22 साल निवासी रोगियोंडिपा हिमगीर थाना हिमगीर जिला सुंदरगढ़, ओडिशा (बाइक चोर)

(2) करण गिरी उर्फ कौशल पिता मुक्तागिरी उम्र 18 साल निवासी चौकी माहुल बेलपहाड़ थाना लखनपुर जिला झारसुगुड़ा, ओडिशा (चोरी बाइक खरीददार)

(3) जय किशोर साह पिता स्वर्गीय गुद्दर साह उम्र 50 साल निवासी गंगानगर ब्रजराजनगर थाना ब्रजराजनगर जिला झाड़सुगुड़ा, ओडिशा (चोरी बाइक खरीददार)

(4) अतुल हरिजन उर्फ पप्पू पिता राम गवन हरिजन उम्र 38 साल निवासी जवाहर नगर ब्रजराजनगर थाना ब्रजराजनगर झाड़सुगुड़ा (ओडिशा) स्थाई पता- ग्राम दुबौली पोस्ट बेलमा थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर, उत्तर प्रदेश (चोरी बाइक खरीददार)

(5) मोहम्मद इम्तियाज अली पिता खालिद अली उम्र 18 साल निवासी बरपाली सुंदरगढ़ जिला सुंदरगढ़ (ओडिशा) स्थाई पता- तुलापुर बहदुलान पोस्ट पहिबाजार थाना जिला भदोही, उत्तर प्रदेश (कबाड़ी)

आरोपियों से जप्त मोटर सायकल-

(1) बुलेट CG-11 AN- 0836

(2) बुलेट सी.जी. 13 यू.सी. 3097

(3) बुलेट रायल इलफिल्ड CG 13 AF 7725

(4) पल्सर ब्लैक कलर MP 20 MN-1095

(5) बिना नंबर होण्डा योगा ब्लैक कलर

(6) बिना नंबर टीवीएस स्पोर्टस

(7) बिना नंबर सीडी डिलक्स ब्लु कलर

(8) बिना नंबर सीडी डिलक्स सिल्वर कलर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button