मेकाज में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने का गंभीर खामीयाजा भुगत रहे महारानी अस्पताल के मरीज…
मेकाज में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने का गंभीर खामीयाजा भुगत रहे महारानी अस्पताल के मरीज…
सम्यक नाहटा, जगदलपुर :- जगदलपुर महारानी अस्पताल में सोनोग्राफी कराने महीने भर का इंतजार…
मेडिकल कॉलेज डीमरापाल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने का खामियाजा महारानी अस्पताल जगदलपुर के मरीज को भुगतना पड़ रहा है सोनोग्राफी कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग महारानी अस्पताल जगदलपुर पहुंचने से नंबर लगवा कर 20 से 25 दिनों के बाद बुलाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनोग्राफी ही नहीं बल्कि एक्स-रे और सीटी स्कैन करवाने वाले मरीजों को भी परेशानी हो रही है महारानी अस्पताल में जिले भर से 1 दिन में पेट की बीमारी को लेकर करीब 3- 4 दर्जन से अधिक मरीज केवल ओपीडी में पहुंच रहे हैं।
महारानी अस्पताल में एक रेडियोलॉजिस्ट के साथ ही समिति स्टाफ है सोनोग्राफी एक्स-रे और सीटी स्कैन कराने के लिए 60-70 मरीज पहुंचते हैं। ऐसे में गंभीर मरीज और अस्पताल में भर्ती मरीजों की सोनोग्राफी कराने के साथ ही दूसरे मरीज को नंबर लगवा कर आगे का डेट दिया जा रहा है।
निजी संस्थाओं में लूट…
सोनोग्राफी की सुविधा देने शहर में इस समय प्राइवेट नर्सिंग होम और लैब संचालकों की मनमानी चल रही है। महारानी अस्पताल जगदलपुर में 100 ₹में सोनोग्राफी हो रही है ।
वहीं निजी नर्सिंग होम लैब में मरीजों को 600 से 700₹ लिया जा रहा है। इस पर नियंत्रण के लिए नर्सिंग होम एक्ट के तहत जांच फीस निर्धारण की गई है लेकिन इसका कोई असर नहीं है।