24 और 25 मार्च को ड्रोन का संचालन प्रतिबंधित…..
24 और 25 मार्च को ड्रोन का संचालन प्रतिबंधित
सम्यक नाहटा, जगदलपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बस्तर प्रवास के दौरान 24 और 25 मार्च को मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट वह करनपुर स्थित कोबरा बटालियन के कैंप से 5 किलोमीटर के दायरे में से सभी प्रकार के ड्रोन के संचालन पर कलेक्टर ने प्रतिबंधित प्रतिबंध लगा दिया।
31 तक छुट्टी के दिन भी खुलेंगे पंजीयन का ख्याल
⛔ वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने पंजीयन कार्यालय को 31 मार्च तक छुट्टी के दिनों में भी लेनदेन जारी रखने के निर्देश दिए हैं। 25, 26 और 30 मार्च को भी पंजीयन दफ्तर खुले रहेंगे।
प्रवीर चंद्र की 57 वीं पुण्यतिथि पर बाइक रैली आज
प्रवीर बस्तर विकास वाहिनी, प्रवीर सेना द्वारा रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली राजमहल की मुख्य द्वार से शुरू होकर जगदलपुर शहर की परिक्रमा के बाद राजमहल में समाप्त होगी साथ ही 25 मार्च को बलिदान दिवस की अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाना है।
ओलावृष्टि से मौत पर बेटी को मिली ₹4लाख
ओलावृष्टि के कारण बस्तर तहसील के ग्राम तालूर निवासी तेरगू की 18 मार्च को मृत्यु होने पर बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने ₹4लाख की आर्थिक सहायता जारी की है सहायता राशि उनकी पुत्री सोनमती बघेल को मंजूरी कलेक्टर ने दी है।
ढाई आखर पत्र लेखन स्पर्धा में अतुफा सलमान रही प्रथम
भारतीय डाक विभाग ने बीते दिनों राष्ट्रीय स्तर पर ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया ।जिसमें परिमंडल स्तर पर बस्तर संभाग की अतुफा सलमान सिद्दीकी ने पहला स्थान हासिल किया है उन्हें ₹25 हजार का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र डाक अधीक्षक एच एन शर्मा ने दिया।