छत्तीसगढ
बस्तर में रेल की मांग को लेकर होगा महाबन्द…
बस्तर में रेल की मांग को लेकर होगा महाबन्द…
सम्यक नाहटा, जगदलपूर :- रावघाट जगदलपुर के मुद्दे पर मैराथन बैठक में सभी वक्ताओं ने विचार रखा और रेलबजट में जानकारी पर भी चर्चा की गई जिसपर सबने यही कहा
कि रावघाट जगदलपुर का रेल बजट भी कागजो में ही अंकित है जबकि जगदलपुर किरन्दुल एवं जगदलपुर कोरापुट दोहरीकरण रेललाइन के लिए रेल विभाग के अफसरों द्वारा जमीनी कार्य किया जा रहा।
बस्तरवासियो के लिए रावघाट जगदलपुर यात्री रेल लाइन को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग को लेकर रायपुर डीआरएम को ज्ञापन दिया जाएगा
बावजूद बस्तर रावघाट रेललाइन का कार्य शुरू नही हुआ तो महाबन्द की घोषणा की जाएगी महाबन्द तारीख कोंडागांव नारायणपुर रेल आंदोलन इकाई से चर्चा कर के की जायेगी।