कवर्धा – दुल्हन के पुर्व प्रेमी ने होम थियेटर में बम डालकर दिया था गिफ्ट, ऐसे फटा की दूल्हे सहित दो की मौत कई घायल, पुलिस ने किया खुलासा….
कवर्धा – दुल्हन के पुर्व प्रेमी ने होम थियेटर में बम डालकर दिया था गिफ्ट, ऐसे फटा की दूल्हे सहित दो की मौत कई घायल, पुलिस ने किया खुलासा
सम्यक नाहटा, OFFICE DESK : कबीरधाम जिले के रेंगाखार थाने अन्तर्गत ग्राम चमारी में एक घर में होम थियेटर टेस्टिग के दौरान हुए धमाके में नवविवाहित दूल्हे और उसके भाई की मौत और परिवार के चार सदस्यों के घायल के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है।
मामला हादसा नहीं बल्कि साज़िश थी, साज़िश किसी और ने बल्कि शातिर प्रेमी युवक संजू मरकाम ने अपनी प्रेमिका और उसके पति को मारने की नियत से रची थी। और अपनी प्रेमिका के शादी में बतौर तोहफे में बारूद भरी साउड सिस्टम दिया था, जो दुल्हे के घर में उसे चालू करते हुए ब्लास्ट हो गया। पुलिस ने फिलहाल आरोपी प्रेमि युवक को गिरफतार कर लिया है।
दरअसल, पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है, प्रेमी युवक आरोपि संजू मरकाम, जो ग्राम छपला जिला बालाघाट मध्यप्रदेश का रहने वाले का युवती ललिता से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच प्रमिका का विवाह मृतक दुल्हा हेमेन्द्र मेरावी ग्राम चमारी जिला कबीरधाम से तय हुआ।
इसके बाद प्रेमी युवक का अपनी प्रेमिका से वाद विवाद हुआ था और बाद में विवाह पूर्व प्रेमिका के होने वाल पति मृतक हेमेन्द्र से भी विवाद हो चुका था और उसी समय से आरोपी के दिमाग में प्रमिका
और उसके होने वाले पति को नुकसान पहुंचाने आक्रोशित था और तभी उसने साज़िश रच डाली और इलेक्ट्रानिक दुकान से एक साउड सिस्टम खरीदा और उसमें विस्फोटक पदार्थ डालकर उसे एसेम्बल कर लिया और उसे शादी में बतौर उपहार प्रेमिका के घर छोड़ दिया।
शादी के बाद दहेज के सामान के साथ बारूद से एसेम्बल किया। साउंड सिस्टम भी प्रमिका के ससुराल में पहूच गया और शादी के सामान को परिवार वालों ने घर में जमाना शुरु किया।
इसी दौरान साउंड सिस्टम को चालू करते हुए जोर का धमाका हो गया। जिससे घर के खरपच्चे उड़ गये। साथ नवविवाहित दूल्हे हेमेन्द्र मेरावी और उसके छोटे भाई राजकुमार की दर्दनाक मौत हो गई थी। साथ ही उसके परिवार के अन्य चार सदस्य भी गंभीर रूप से घायल थे।
रेंगाखार थाना क्षेत्र में हेरेंद्र मरावी नामक व्यक्ति विवाह में मिले गिफ्ट खोल रहा था जिसमें एक होम थिएटर था और उसे चालू करने के दौरान उसमें भयंकर विस्फोट हो गया। हादसे में हेरेंद्र मरावी की मौके पर मृत्यु हो गई और उसके भाई की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 4 अन्य लोगों का इलाज जारी… pic.twitter.com/yI3nIliHyP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2023
हादसे के बाद पुलिस जांच में जुटी थी। जैसे कि पहले ही इस पूरे मामले में किसी साज़िश की शंका थी, वो सही निकला और पुलिस ने जांच करते हुए आरोपि तक पहुंच गई और कड़ी से पूछताछ पर आरोपी युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
आरोपी युवक पहले से शादी शुदा है और दो बच्चे हैं और पेशे से वह मैकेनिक है। पूर्व में आरोपी माइनिंग क्षेत्र में कार्य कर चुका था, वहीं से उसे विष्फोट सामाग्री को उपयोग का अनुभव था और उस अनुभव को इस मामले में उपयोग किया, और साज़िश करके पूरी घटना को अंजाम दे डाला।