संसदीय सचिव रेखचंद जैन की संवेदनशीलता से 17 दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर खुशी,मिले सहायक उपकरण…..
संसदीय सचिव रेखचंद जैन की संवेदनशीलता से 17 दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर खुशी,मिले सहायक उपकरण
सम्यक नाहटा, जगदलपुर : विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 17 दिव्यांग छात्र छात्राओं को स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सहायक उपकरणों का वितरण किया गया
सहायक उपकरणों में मोबाइल फोन,स्मार्ट फोन,ब्रेल किट ,लो विजन किट, हियरिंग किट का वितरण किया गया
जिन छात्र छात्राओं को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया उनमें हायर सेकंडरी कन्या क्रमांक 1 की छात्रा सरिता मंडावी को मोबाइल फोन,हाई स्कूल नेतानार के छात्र विकास कुमार को मोबाइल फोन, दृष्टि बाधित स्कूल के छात्र रविन्द्र नेताम को स्मार्ट फोन, नागेश्वर मरकाम को ब्रेल किट,
योगेश दुग्गा को ब्रेल किट, तामेश्वर सोरी को ब्रेल किट, प्राथमिक शाला की छात्रा मनीषा बघेल को लो विजन किट, प्राथमिक शाला लोहरापारा, की छात्रा सरस्वती कश्यप को ब्रेल किट, माध्यमिक शाला बुरुदंवाडा सेमरा की छात्रा चन्द्रमा को मोबाइल फोन, दृष्टि बाधित स्कूल के छत्रा परमेश्वर सोरी को मोबाइल फोन,
नमन कुमार को मोबाइल फोन, भूपेंद्र कुमार को मोबाइल फोन, रोशनी दास को मोबाइल फोन, प्राथमिक शाला नेगीगुडा के छात्र मोनू चालकी को ब्रेल किट, प्राथमिक शाला पामेला के साहित्य कश्यप को लो विजन किट, प्राथमिक शाला नवीन अगहनपुर हियरिंग किट प्रदान किया गया
इस अवसर पर उपस्थित बच्चों एवं अभिवावकों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है जिससे की वे अपनी शिक्षा में सहायता प्राप्त कर सकते हैं
उन्होंने कहा की दिव्यांग बच्चों में देव का अंश होता है उनके शरीर के किसी एक अंग के काम नहीं करने के बाद भी उपर वाले ने उन्हें ऐसी खासियत दी है की वे अपने मस्तिष्क से हर कार्य को संपादित कर सकते हैं
उन्होंने बच्चों को प्रशिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हाकिंस का उदाहरण देते हुए कहा की शारीरिक अक्षमता के बावजूद उन्होंने अपने मस्तिष्क के दम पर ब्रम्हांड की बहुत सी गुच्छी सुलझा दी
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज,बी आर सी गरुड़ मिश्रा, समावेशी शिक्षा प्रभारी अनिता मिश्रा वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह जसवाल,
राजेश अहीर शहर जिला कांग्रेस महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव शायमा अशरफ, महिला नेता एस नीला युवा नेता रिखा कर्मा समेत बड़ी संख्या में पालक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे