छत्तीसगढ

नाला किनारे बना रहे थे शराब, पुलिस ने मारी रेड….

सम्यक नाहटा, महासमुंद। बसना पुलिस ने अवैध शराब बनाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक भ्रमण दौरान पुलिस को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ

कि ग्राम बेल्डीहपठार बांध के निचे नाला के किनारे कुछ व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री वास्ते निर्मित कर रहें कि सुचना पर ग्राम बेल्डीहपठार बांध के निचे नाला किनारे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये मौके पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया तथा एक व्यक्ति पकडा गया

जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम डहरू मिरी पिता मधुदास मिरी उम्र 57 साल साकिन बेल्डीहपठार थाना बसना जिला महासमुंद का रहने वाला बताया।

वही भागने वाले व्यक्ति का नाम पुछने पर चैतलाल खुंटे निवासी बेल्डीहपठार बताया। जिसके नाला किनारे स्थित झोपडी का तलाशी लेने पर झोपडी अंदर तीन अलग अलग जगह चुल्हा जलाकर महुआ शराब बनाते मिला।

जिसके कब्जे से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि दरबारी राम तारम, म0प्र0आर0 चंचल बंसवार, आरक्षक हरिश साहू, नरेश बरिहा, विरेन्द्र साहू, आशीष नाग, नरेन्द्र प्रधान, उमेश साहू, जयप्रकाश कंवर, म0आर0 प्रेमलता नाग समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button