मध्यप्रदेश

लोक निर्माण विभाग: 227 करोड़ की लागत के 47 विकास कार्यों की मंजूरी

भोपाल। प्रदेश के लोक निर्माण विभाग द्वारा 105 करोड़ की लागत से 9 छोटे पुलों के निर्माण कार्यों को मंजूरी प्रदान करने के साथ 227 करोड़ की लागत के 47 निर्माण कार्यों को मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्थाई वित्त समिति की बैठक में 227 करोड़ के 47 निर्माण कार्यों को मंजूरी प्रदान कर दी है। स्थाई वित्त समिति ने जिन कार्यों का मंजूरी प्रदान की है उसमें भोपाल के बरकतउत्ला विश्वविद्यालय के तीन हेलीपेड का 49 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण किया जाएगा। साथ ही भोपाल में समसपुरा जोड़ से बैरियर तक की सड़क 97 लाख की लागत से और लाल परेड ग्राउंड पर बैरिकेडिंग एप्रोच रोड भी 18 लाख की लागत से तैयार करने को मंजूरी प्रदान की गई है। सागर, खरगोन, इंदौर, रतलाम सहित कई जिलों में 105 करोड़ 15 लाख रुपयों की लागत से नौ छोटे पुल बनाए जाएंगे, इनमें एक रेलवे अंडरब्रिज भी शामिल है। वहीं 28.49 करोड़ की लागत से चार कार्यों के लिए पुनरीक्षित स्वीकृति भी दी गई है।

यहां बनाए जाएंगे पुल

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह के अनुसार सागर जिले में बडग़ान से पर्रका मार्ग स्थित सत्तीघाट सुनार नदी पर, बडग़ान पर्रका मार्ग पर देहार (सत्तीघाट) उच्चस्तरीय पुल, राहतगढ़ छिरखेड़ा दरकोजी मार्ग पर बरैनीघाट के पास बीना नदी पर जलमग्नीय पुल बनाया जाएगा। इसके साथ ही खरगोन जिले में कसरावद पीपलगोन मार्ग पर वेदा नदी पर उच्चस्तरीय पुल, इंदौर जिले में जामोदी सोलसिंधी अतरालिया क्षिप्रा नदी पर जलमग्नीय पुल, रतलाम में मोरवानी पर अंडरब्रिज, पन्ना जिले में ग्राम उमरहट मेन्हा में केन नदी पर जलमग्नीय पुल, दमोह जिले में नरयावली मंगोला के सीतानगर में सुनार नदी पर जलमग्नीय पुल बनाया जाएगा।

इन कार्यों को भी मिली स्वीकृति

रीवा जिले में सोहागी बड़ागांव कोरगांव में बेलन नदी (डीह) पर पहुंच मार्ग सहित पुल, रौसर चौराहे से कुठुलिया मार्ग में बीहर नदी पर जलमग्नीय पुल सहित भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर एवं रीवा संभाग में पुलों, फ्लाईओवर, आरओबी के परामर्श सेवाओं के लिए स्वीकृति दी है।

रीवा, सतना व शहडोल के लिए 11 करोड़ स्वीकृत

रीवा, सतना एवं शहडोल जिले के सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ 99 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। जिसमें रीवा जिले में 7 करोड़ 83 लाख से डेल्ही से देवगांव तिवरियान तक व्हाया सेमरी, कोलगढ़, मेथौरी का निर्माण, सतना जिले में 2 करोड़ 22 लाख रुपये से मझगवां से गुलवार कोठार, शहडोल जिले में 93 लाख से लालपुर से ग्राम पकरिया का निर्माण की स्वीकृति दी है। इसी क्रम में दतिया में 2 करोड़ 7 लाख रुपये से ग्राम मकरारी से पच्चरगढ़ तथा 99 लाख गवर्नमेंट कॉलोनी अनामय आश्रम से पंचशील नगर मार्ग निर्माण, ग्वालियर जिले में 12 करोड़ 64 लाख रुपये से लश्कर से तिघरा मार्ग के उन्नयन के लिये बुरहानपुर जिले में 6 करोड़ 52 लाख रुपये सिवल केरपानी आमुल्ला परेठा मार्ग निर्माण कार्य, धार जिले में 67 लाख रुपये डाक बंगला माण्डव उन्नयन व अन्य निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई।

इन मार्गों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत

  • जिला कहां से कहां तक लागत
  • रीवा डेल्ही से देवगांव तिवरियान तक व्हाया सेमरी, कोलगढ, मेथौरी 7.83 करोड
  • सतना मझगवां से गुलवार कोठार 2. 22 करोड़
  • शहडोल लालपुर से ग्राम पकरिया 93 लाख
  • दतिया ग्राम मकरारी से पच्चरगढ़ 2.7 करोड़
  • दतिया आश्रम से पंचशील नगर 99 लाख
  • ग्वालियर लश्कर से तिघरा मार्ग 2.64 करोड़
  • बुरहानपुर सिवल केरपानी आमुल्ला परेठा मार्ग 2.64 करोड़
  • धार डाक बंगला मांडव उन्नयन व अन्य निर्माण कार्य 67 लाख
  • भोपाल समसपुरा जोड़ से बैरियर 97 लाख
  • भोपाल लाल परेड ग्राउंड पर बैरिकेडिंग एप्रोच रोड 18 लाख
  • भोपाल बरकतउल्ला विवि तीन हैलिपेड का नवीनीकरण 49 लाख

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button