गरियाबंद – चुनावी तैयारी और घोषणा पत्र के बिंदुओं को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आज गरियाबंद जिले के प्रवास में
गरियाबंद – चुनावी तैयारी और घोषणा पत्र के बिंदुओं को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आज गरियाबंद जिले के प्रवास में
गरियाबंद – आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से किन किन मुद्दों और मांगों को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जा सकता है इसे लेकर बीजेपी घोषणा पत्र समिति के प्रदेश सहसंयोजक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने गुरुवार को गरियाबंद जिला का प्रवास करेगे। प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री गरियाबंद मैनपुर,
गोहरापदर और देवभोग में विभिन्न सामाजिक संगठन, सरकारी कर्मचारी संगठनों, धार्मिक संगठनों के अलावा वकील, डॉक्टर, शिक्षक, प्रोफेसर, पटवारी, व्यापारी और पेंशनर संघ के प्रमुख पदाधिकारियों, फुटकर व्यवसायियों, मजदूरों, किसानों सहित हर तपके के लोगो से मिलकर उनका सुझाव लेंगे इसके अलावा पूर्व मंत्री अग्रवाल पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भी अलग से चर्चा कर उनकी राय और उनका सुझाव लेंगे।
पूर्व मंत्री अग्रवाल के आगमन को लेकर भाजपा ने हर स्तर की तैयारी पूरी कर ली है। जानकारी के मुताबिक सुबह 10:00 बजे पूर्व मंत्री अग्रवाल गरियाबंद के सर्किट हाउस में अधिवक्ता संघ सहित अन्य संघ से मुलाकात व चर्चा करेंगे। इसके बाद 11:00 बजे मैनपुर में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात करेंगे।
यही प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया है। के अगले कड़ी में दोपहर 03 बजे गोहरापदर मंडल के ग्राम झरगांव में समाज प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। फिर शाम 04 बजे देवभोग में विभिन्न वर्गों से मुलाकात कर चुनाव घोषणा समिति हेतु सुझाव लेंगे।
भाजपा जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर ने बताया कि आगामी चुनाव की दृष्टि से पूर्व मंत्री अग्रवाल के दौरा काफी अहम है। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश घोषणा पत्र समिति के सदस्य एवं प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, विधायक डमरूधर पुजारी,
पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी, घोषणा पत्र समिति के जिला प्रभारी भागीरथी मांझी, सह प्रभारी प्रीतम सिन्हा, सदस्य संजीव चंद्राकर सहित प्रदेश एवम जिला पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चा-प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारी, समस्त मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री तथा भाजपा कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति में रहेंगे।