छत्तीसगढ

शिक्षा मानव जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, शिक्षा से हर मंजिल प्राप्त कर सकते हैं :- विधायक चंदन कश्यप

ऑफिस डेस्क : शनिवार को बस्तर ब्लाक के नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप ने 185 बालिकाओं को नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण किया।

छात्र-छात्राओं और ग्रामीण जनों के साथ नारायणपुर विधायक कश्यप का जोशीला स्वागत किया गया और सर्वप्रथम सरस्वती माता और छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुरू किया गया।

नारायणपुर विधायक कश्यप द्वारा नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालेमेटा, केसरपाल, चपका, सोनारपाल में 185 से अधिक सायकिलों का वितरण किया।

नारायणपुर विधायक कश्यप ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चपका में बच्चों के लिए आई.सी.टी लैब और फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो लैब का शुभारम्भ किये।

कश्यप ने सभा में कहा कि इस योजना अन्तर्गत का कक्षा 9वीं में अध्यनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एंव अन्य पिछड़ा वर्ग एंव अन्य वर्ग की बीपीएल परिवार की बेटियों को नि:शुल्क सायकल दी जाती है।

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना से जहां न सिर्फ बेटियों को आने जाने की मदद के साथ ही उनकी शिक्षा की राह भी आसान बनाती है और विधायक कश्यप ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अगर 12 घंटा पढ़ाई करोगे तो कोई भी शक्ति आपको 90%से ऊपर अंक लाने में कोई भी बधा नहीं आएगी और मंजिल तक पहुंचने में आसान होगा और पढ़ाई सिर्फ नौकरी के लिए ही नहीं बल्कि हर काम के लिए पढ़ाई जरुरी है।

खेती लिए और अपने आप को आत्मनिर्भर बनने के लिए भी पढ़ाई जरुरी है और नारायणपुर विधायक कश्यप ने सरस्वती सायकल की 9 वीं कक्षा के छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्याम दीवान, महेंद्र पांडे, अचल बाजपेई, अनिल बघेल युवा कांग्रेस अध्यक्ष, सालेमेटा सरपंच फरसु राम, रुपनाथ यादव, श्रीधर कश्यप लछमी नाथ यादव, बी.इ.ओ, बी.आर.सी एंव प्राचार्य एंव सभी शिक्षक शिक्षिका छात्र-छात्राएं एवं पालक गण उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button