छत्तीसगढ

श्रमिक दिवस के अवसर पर आज ग्राम सानदेवड़ा पहुंचकर माता, बहनों, एवं ग्राम प्रमुखों के साथ श्रम दिवस मनाया…..

श्रमिक दिवस के अवसर पर आज ग्राम सानदेवड़ा पहुंचकर माता, बहनों, एवं ग्राम प्रमुखों के साथ श्रम दिवस मनाया

जगदलपुर : बोरे बासी खाके, मनाबो श्रम तिहार गजब बिटामिन ले भरे, ए छत्तीसगढ़िया आहार

छत्तीसगढ़ में पारम्परिक रूप से मेहनतकशों के दैनिक भोजन का हिस्सा बोरे-बासी रहा है बोरे बासी में सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं

गर्मी के दिनों में शरीर को ठंडा रखने के साथ पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए भी यह रामबाण है इसे देखते हुए हमने पिछले साल से बोरे-बासी खाकर अपने पारंपरिक भोजन, संस्कृति और श्रमिकों के प्रति सम्मान प्रकट करने की शुरूआत की है

हमारी संस्कृति और परम्पराओं में स्वस्थ जीवन के कई सूत्र और रहस्य छुपे होते हैं, जिसे हमें जानने, पहचानने और अपनाने की जरूरत है

आज आमा के अथान और गोंदली के साथ सानदेवड़ा में बोरे-बासी खाएं और अपनी संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करें

बस्तर विधायक बघेल बडे देवड़ा पहुंचकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा की राज्य की संस्कृति को दर्शाता है आदिवासियों द्वारा मनाया

जाने वाला बाली मड़ई-मेला मड़ई महोत्सव या मेला को एक प्रमुख त्योहार माना जाता है मड़ई त्यौहार लोगों के जीवन को खुशियों से भर देता है यह त्यौहार न सिर्फ मजेदार और मनमोहक है बल्कि यह राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को भी दर्शाता है

जिसमें मौजूद रहे सुखदई बघेल, धनुरजय कश्यप,प्रतिमा भारती, मानसिंह क़वासी, हेमराज बघेल, जितेंद्र तिवारी, गोपाल कश्यप,बिगनेश्वर कश्यप, नीलम कश्यप, राजेश कुमार, सुकरू राम एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व ग्रामवासी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button