छत्तीसगढ

शहीद नंदकुमार पटेल कांग्रेस पार्टी के मजबुती के लिए हुए बलिदान…

शहीद नंदकुमार पटेल कांग्रेस पार्टी के मजबुती के लिए हुए बलिदान

जगदलपुर : 2023 में मिलेगा प्रचंड जीत 2024 के लिए कस लें कमर – सुशील मौर्य

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए

कहा कि तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष शहीद नंदकुमार पटेल ने कांग्रेस पार्टी के मजबूत आधार स्तंभ थे जिन्होंने मृत प्रायः संगठन को संजीवनी थी

लेकिन विडंबना यह थी कि कांग्रेस पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनाने के लिए उन्हें अपने प्राणों आहुति देनी पड़ी।

मौर्य ने आगे कहा कि शहीद पटेल जमीनी स्तर के नेता थे जोकि छोटे बड़े सभी का सम्मान करते थे और उनके कार्यकाल में भाजपा की चुल्हें हिला दिया था,

बशर्ते 2013 में सरकार नहीं बना किंतु कांग्रेस 20 08 में 01 सीट में मिली तो 2013 में 08 सीटें में जीत मिली।

मौर्य ने कहा कि जगदलपुर विधानसभा में 2023 में प्रचंड बहुमत से सरकार बन रही है

और शहीद नंदकुमार पटेल की जयंती पर हमें शपथ लेना है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रण प्राण से जुट जाएं।

इस श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी गौरनाथ नाग,आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही,लीगल सेल अध्यक्ष अवधेश झा, युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव तुलाराम कश्यप ने भी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और उन्हें अपना आदर्श बताया।

श्रद्धांजलि सभा के प्रारंभ में शहीद नंदकुमार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी गागरा राम, जीराम,अल्ताफ हुसैन,सुभाष गुलाटी, असीम सुता,कमलसाय कश्यप, मानसिंह ठाकुर ,

सोनारुराम, जयदेव नाग, प्रदीप भारती, सुखदेव कश्यप, सुकमन कश्यप, संजय सोनी सहित दरभा, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र से आए कांग्रेसी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button