BastarchhattisharhBreaking NewsCMOCrpfDistrict BijapurNaxalitePMOPoliceअधिकारीछत्तीसगढ़देशधर्मबस्तरबीजापुरराज्यस्वस्थ

सीआरपीएफ ने पुजारी कांकेर में चलाया स्वच्छता अभियान

निःशुल्क चिकित्सा चौपाल का हुआ आयोजन

बीजापुर(हिन्दसत)। नक्सल प्रभावित पुजारीकांकेर (उसूर ब्लॉक) में 196वीं बटालियन सीआरपीएफ द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान और निःशुल्क चिकित्सा चौपाल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस महानिरीक्षक (छत्तीसगढ़ सेक्टर) शालिन, पुलिस उप महानिरीक्षक बी.एस. नेगी और कमांडेंट कुमार मनीष के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

द्वितीय कमान अधिकारी दिनेश, गोपाल सिंह बुनकर, सहायक कमांडेंट हरीश कुमार सिंह और डब्ल्यू. प्रेमजीत सिंह के नेतृत्व में आयुष्मान भवन की सफाई की गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुभम नितिन पवार ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क वितरित की गई।

बटालियन कमांडेंट कुमार मनीष ने ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व पर प्रेरक संबोधन देते हुए कहा कि सीआरपीएफ ग्रामीणों की सुरक्षा, सम्मान और सहयोग के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। उन्होंने नक्सलियों के बहकावे से दूर रहकर शिक्षा और विकास की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए सुरक्षा बलों को हरसंभव सहयोग देने की बात कही।

Related Articles

Back to top button