BastarchhattisharhBreaking NewsCMO ChhattisgarhDistrict Bijapurकरियरछत्तीसगढ़देशबस्तरबीजापुरराज्य

जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर में स्थानांतरण प्रमाण-पत्र विवाद

बीपीएल कार्ड को अमान्य बताने पर छात्र ने कलेक्टर से मांगा समाधान

बीजापुर। जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर में अध्ययनरत छात्र को स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टीसी) न मिलने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। छात्र ने इस सत्र में कक्षा दसवीं उत्तीर्ण कर दयानंद एंगलो विद्यालय, भोपालपटनम में दाखिला लिया है। छात्र के पिता भास्कर आनकारी ने बताया कि विद्यालय प्रशासन ने वर्ष 2012 में जारी बीपीएल कार्ड को अमान्य मानते हुए स्थानांतरण प्रमाण-पत्र जारी करने से इंकार कर दिया।

छात्र ने नगर पंचायत भोपालपटनम द्वारा जारी नवीन बीपीएल प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया, फिर भी प्रशासन ने उसे मान्यता नहीं दी। इस पर छात्र ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर कहा है कि टीसी न मिलने से उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है और प्रशासनिक हस्तक्षेप से ही समाधान संभव है।

जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध आवासीय संस्थान हैं, जहां मेधावी छात्रों को कक्षा छठवीं से 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा, भोजन, यूनिफार्म और पाठ्य सामग्री प्रदान की जाती है। हालांकि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों से 600 रुपये प्रतिमाह विद्यालय विकास निधि के रूप में शुल्क लिया जाता है, जबकि अनुसूचित जाति-जनजाति, गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों और सभी बालिकाओं से यह शुल्क नहीं लिया जाता।

जानकारों का कहना है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। फिलहाल इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

Related Articles

Back to top button