शहीद परिवारों को साल-श्रीफल भेंट कर किया गया सम्मान
बीजापुर में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पुष्प अर्पित कर किया नमन
बीजापुर(हिंदसत)। जिला मुख्यालय बीजापुर में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस बड़े ही श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आंतरिक सुरक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा 1 सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक देशभर में शहीद हुए जवानों की नामावली के वाचन से हुई। इस अवधि में 191 जवानों ने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया, जिनमें छत्तीसगढ़ के 16 जवान शामिल हैं। बीजापुर जिले से कुल 8 जवान (एसटीएफ-1, छसबल-1, सीआरपीएफ-2 और जिला बल-4) माओवादी घटनाओं में शहीद हुए।
नामावली वाचन के बाद शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए गए और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया। इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक बी.एस. नेगी, एसपी डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, अपर कलेक्टर भूपेंद्र अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षकगण तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद परिवारों को साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग, अर्द्धसैनिक बल, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिले के स्कूलों में भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।