Breaking NewsChhattisgarh CultureCMO ChhattisgarhDistrict BijapurGovernment EmployerJournalistPolicePressदेशपत्रकारफॉरेस्ट रेंजरबीजापुरबीजापुर छत्तीसगढ़शिक्षा

दबंग महिला फॉरेस्ट रेंजर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, वन तस्करों में मचा हड़कंप

बीजापुर में पदभार ग्रहण करते ही दिखाई सख्ती, लाखों की इमरती लकड़ी बरामद

बीजापुर(हिन्दसत)। बीजापुर में नई पदस्थ महिला फॉरेस्ट रेंजर ने पदभार ग्रहण करते ही सख्त रुख अपनाते हुए वन तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लगातार हो रही कार्रवाई से वन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

ताज़ा मामले में बीजापुर क्षेत्र के एक मकान में दबिश देकर वन विभाग की टीम ने इमरती लकड़ी के चिरान की बड़ी मात्रा बरामद की। प्रारंभिक जांच में लकड़ियाँ अवैध रूप से रखी गई पाई गईं। बरामद लकड़ी की कीमत आंकी जा रही है।

महिला रेंजर के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान विभागीय अमले ने मौके पर मौजूद व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और वन अपराध से जुड़े अन्य नामों की भी तलाश शुरू कर दी है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में इस अभियान को और तेज़ किया जाएगा ताकि जंगलों की अवैध कटाई और काष्ठ तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

बीजापुर में इस दबंग महिला फॉरेस्ट रेंजर की ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से न केवल वन तस्कर सतर्क हो गए हैं, बल्कि स्थानीय लोगों में भी वन संपदा की सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ रही है।

Related Articles

Back to top button