Breaking News

बड़ी खबर: धान उपार्जन केंद्र पापनपाल में गंभीर अनियमितता

खरीदी प्रभारी व ऑपरेटर की सेवाएं समाप्त, 384 क्विंटल धान कम मिलने का मामला

बीजापुर (हिन्दसत)। कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देश पर जिला प्रशासन ने धान उपार्जन केंद्र पापनपाल में हुई गंभीर अनियमितताओं पर कड़ा कदम उठाया है। औचक निरीक्षण के दौरान भारी गड़बड़ी सामने आने के बाद खरीदी प्रभारी एवं ऑपरेटर की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

दिनांक 27 जनवरी 2026 को तहसीलदार बीजापुर पंचराम सलामे, जिला विपणन अधिकारी तामेश सिंह नागवंशी, सहकारिता निरीक्षक एवं खाद्य निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा उपार्जन केंद्र पापनपाल का निरीक्षण किया गया। प्रारंभिक जांच में केंद्र में 384 क्विंटल धान कम पाया गया।

निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि धान का स्टेक (Stack) सही तरीके से नहीं लगाया गया था, जिससे बोरियों की गणना में भारी गड़बड़ी हुई। इसके अलावा गेट पास में खरीदी प्रभारी द्वारा स्वयं का फोटो लगाए जाने का मामला सामने आया, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। स्टेकिंग व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण भंडारण और रिकॉर्ड संधारण भी प्रभावित पाया गया।

प्रथम दृष्टया गंभीर अनियमितता की आशंका को देखते हुए समिति की प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा खरीदी प्रभारी और ऑपरेटर को तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक कर दिया गया है।

वहीं प्रभारी खाद्य अधिकारी ने विस्तृत जांच प्रतिवेदन के आधार पर सहायक आयुक्त, सहकारिता को पुलिस में प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि धान उपार्जन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button