बकावंड समरसता मीटिंग हॉल में सरपंच संघ की बैठक लेकर सम्बंधित कार्यों का जानकारी लिया- लखेश्वर बघेल
बकावंड समरसता मीटिंग हॉल में सरपंच संघ की बैठक लेकर सम्बंधित कार्यों का जानकारी लिया- लखेश्वर बघेल
सम्यक नाहटा, जगदलपुर :- बस्तर विधायक बघेल ने कहा की बैठक में सरपंचों से संबंधित हितों एवं संगठन पर विकास लाने की बात कही हैं साथ ही ग्राम पंचायत मे जनहित विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर विचार-विमर्श कर काम पर जल्द फोकस करके एक अच्छी विकास नीति का परिणाम दें
बस्तर विधायक बघेल की गरिमामई उपस्थिति में बैठक में विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुआ जिसमें सीसी रोड़ निर्माण,बस्तर विकास प्राधिकरण,छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण,
14 वां वित्त जनपद निधि,विधायक निधि,मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास,आदी आदर्श ग्राम,जनपद पंचायत विकास निधि,समस्या आदि योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई
बघेल ने कहा की माह में सरपंच संघ की एक बैठक अनिवार्य रुप से रखने की सलाह दी और कहा की समय रहते रहते बच्चे हुए कार्यों को जल्द पूरा करने की कोशिश करें
ताकि आने वाले समय में किसी भी तरह की शिकायत ना हो विशेष रुप से इस बात को ध्यान में रखकर विकास पर जोर लाना होगा ताकि हमारे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो हर स्थिति में लोगों तक सहायता पहुंच सकें और छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें
बकावंड में मितानिन बहनों ने पानी, बिजली, की समस्यााओं से अवगत कराया जिसको संज्ञान में लेकर बस्तर विधायक बघेल ने विभागीय अधिकारी को कॉल करके अपनी उपस्थिति में तुरंत बनाने की आदेश दिया हैं ताकि किसी भी परिस्थिति में मितानिन बहनों को कोई भी समस्या ना हो