स्कूली शिक्षा : मोबाइल एप से होगी स्कूली पाठ्यक्रम की निगरानी
भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग अब प्रदेश में स्कूली पाठ्यक्रम की निगरानी ऑनलाइन टेक्स्ट बुक वितरण ट्रैकिंग मोबाइल एप से करेगा। इस ऐप में हर कक्षा के छात्र की जानकारी होगी और इसी के अनुसार किताबों का वितरण किया जाएगा। इस एप को लांच कर दिया गया है। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जो इस प्रकार की व्यवस्था लागू कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सत्र 2023-2024 के लिए कक्षा पहली से बाहरवीं तक की पुस्तकों की ट्रैकिंग पहले चरण में की जाएगी। इसके लिए मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक के डीपो से पुस्तकों को विकासखंड स्तर पर भेजा जाएगा।
विकासखंड स्तर पर पुस्तकों की जिओ टैगिंग की जाएगी। यह जिओ टैगिंग विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के द्वारा की जाएगी। जीओ टैगिंग के लिए ऑनलाइन टेक्स्ट बुक वितरण ट्रैकिंग मोबाइल एप का उपयोग किया जाएगा। यदि किताबें क्षतिग्रस्त होकर या तय संख्या से कम पहुँचती हैं तो इसकी जानकारी भी इस मोबाइल ऐप के जरिये 15 दिन में दजऱ् करनी होगी। विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक किताबों को डिस्पैच करेंगे।
किताबों का आर्डर डिस्पैच होने के बाद जैसे ही आर्डर लॉक होगा सम्बंधित शिक्षण संस्थान के प्रमुख को इस मोबाइल ऐप पर इसकी जानकारी लॉग इन करते ही दिखने लगेगी। इसके अलावा किताबों के ट्रांसपोर्ट रुट का चार्ट भी तैयार किया गया है। इसके जरिये भी निगरानी की जा सकेगी।