छत्तीसगढ
CG NEWS : राइस मिल में युवती की मौत, काम करने के दौरान हुआ हादसा….
CG NEWS : राइस मिल में युवती की मौत, काम करने के दौरान हुआ हादसा
धमतरी : राइस मिल में काम के दौरान चलनी में फंसने से एक युवती की मौत हो गई. मृतिका का नाम मंगोती मंडावी 20 वर्ष है और वह धनोरा केशकाल की रहने वाली थी. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है. यह मामला अर्जुनी थाना इलाके के सांकरा गांव का है.
सांकरा के ओम नवकार राइस मिल की घटना है. पुलिस परिजनों के आने के इंतजार में है.