छत्तीसगढ

बीआरपीएल हुईडी_रेल क्या आरव्हीएनली दौड़ेगी पटरी पर ,या 9 मई 2015 के लफ्फेबाजी से ध्यान भटकाने डैमेज कंट्रोल….

 बीआरपीएल हुईडी_रेल क्या आरव्हीएनली दौड़ेगी पटरी पर ,या 9 मई 2015 के लफ्फेबाजी से ध्यान भटकाने डैमेज कंट्रोल

जगदलपुर : बस्तर चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने 9 मई 2023 को बस्तर संभाग बंद आहुत किया है और इसके लिए बैठकों का दौर जिला स्तर पर जारी है

क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 मई 2015 को एक एमओयु पर हस्ताक्षर किया तथा जगदलपुर -दल्ली राजहरा रेल लाईन शुरू होने की बात कही थी किंतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिसके साथ एमओयू किया बीआरपीएल वह खुद पटरी छोड़ कर भाग गया।

विगत 8 वर्षों तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा पर अमल नहीं हुआ जबकि छत्तीसगढ़ में आधे से ज्यादा समय तक भाजपाई की भाषा में डबल इंजन की सरकार ( 2014_18) तक #रमन_मोदी सरकार) थी और 2015 में बस्तर की पावन धरती मां दंतेश्वरी की नगरी में यह घोषणा हुई।

छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव है और जगदलपुर -दल्ली राजहरा रेल लाईन मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी चारों ओर से घिरी हुई है तथा जनाक्रोश में बस्तर महाबंद का ऐलान किया है।

भारतीय जनता पार्टी #डी_रेल हो चुकी रेल लाईन को फिर पटरी में लाने का अंतिम प्रयास कर रही है क्योंकि अब उनके सामने #सांप- छुछुंदर वाली कहावत चरितार्थ हो रही है ना निगलते बन रही है ना उगलते बन रही है। मीडिया मैनेजमेंट में माहिर भाजपाई क्या 9 मई 2015 के नरेंद्र मोदी के लफ्फेबाजी से ध्यान भटकाने डैमेज कंट्रोल कर रहें हैं।

नामकरण में माहिर भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार बीआरपीएल के स्थान पर रेलवे विकास निगम लिमिटेड काम करेगी जोकि भाजपाई मीठ लबरों के बयानों से स्पष्ट नजर आ रही है।

लेखक योगेश पानीग्राही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आईटी सेल व सोशल मीडिया के प्रदेश महासचिव है और यह उनके निजी विचार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button