विधायक कार्यालय में हर्ष- उल्लास के साथ मनाया गया सूर्या का जन्मदिन……
विधायक कार्यालय में हर्ष- उल्लास के साथ मनाया गया सूर्या का जन्मदिन
जगदलपुर : विधायक जैन ने केक खिलाकर मनाया सूर्या- प्रेममनी का जन्मदिन
शनिवार शाम विधायक कार्यालय में संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने वरिष्ठ कांग्रेसी व मदन मोहन मालवीय वार्ड पार्षद सूर्या पाणि व वरिष्ठ कांग्रेसी गौरव तिवारी की धर्मपत्नी प्रेममनी को केक खिलाकर उनका जन्म दिन मनाया। विधायक कार्यालय परिसर में पाणि व प्रेममनी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया तथा उनसे केक कटवाया गया।
जैन के सहयोगियों ने बारी-बारी से दोनों का मुंह मीठा करवाया तथा उन्हें जन्म दिन की बधाई दी।
इस दौरान इंद्रावती विकास प्राधिकरण सदस्य रामशंकर राव, राजकुमार दंडवानी, होरी मंडल, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, एमआइसी सदस्य राजेश राय, एल्डरमेन अमर सिंह, सुरेन्द्र झा, पार्षद सुखराम नाग,
बलराम यादव, कोमल सेना, राजेश अहीर, गौरनाथ नाग, संतोष सिंह, सायमा अशरफ, अफरोज बेगम, एस नीला, विजय सिंह, अवधेश झा, महेश द्विवेदी, विक्की निषाद, गौरव तिवारी, गौरव आयंगर, मनोरंजन शर्मा आदि मौजूद थे।