छत्तीसगढ
कुंडेनार नदी में दिखा अज्ञात छात्र का शव…तेज बहाव के कारण शव निकालने हो रही दिक्कत…ग्रामीण और पुलिस बल कोशिश में जुटी…
कुंडेनार नदी में दिखा अज्ञात छात्र का शव…तेज बहाव के कारण शव निकालने हो रही दिक्कत…ग्रामीण और पुलिस बल कोशिश में जुटी…
दंतेवाड़ा :- दंतेवाड़ा जिला की फरसपाल थाना क्षेत्र के कोड़ेनार नदी में आज स्कूली छात्रा का शव झाड़ियों में फंसा नजर आया जिसको देखते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना हर्ष पाल थाना में दी।
मौके पर पहुंची पुलिस, ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को निकाले का प्रयास किया जा रहा है। परंतु शव का नदी के बीचो फंसे होने और नदी के बहाव का एक अत्यंत तीव्र होने के कारण शव को निकालने में पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात रहे कि जिले में इन दिनों लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है और शंखनी डंकिनी नदी कुंडेनार से होते हुए ही इंद्रावती में जाकर मिलती है।
और इस वजह से बरसात में यह नदी रौद्र रूप धारण कर लेती है ऐसे में इस छात्र का शव कैसे कुंड़ेनार नदी तक कैसे पहुंचा अभी जांच का विषय है फिलहाल शव को नदी से निकलाना इस समय पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।